चेन्नई, 23 मई (भाषा) तमिलनाडु में मौजूद पक्षियों की 37 लुप्तप्राय प्रजातियों में से 26 और 17 निशाचर पक्षी प्रजातियों को राज्यव्यापी समन्वित पक्षी गणना 2025 के दौरान दर्ज किया गया।
इस वर्ष, वार्षिक पक्षी गणना में लुप्तप्राय पक्षियों और निशाचर पक्षियों के दस्तावेजीकरण पर विशेष जोर दिया गया।
दो चरणों वाली गणना के दौरान तमिलनाडु में मौजूद लुप्तप्राय पक्षियों की 37 प्रजातियों में से 26 और 17 निशाचर पक्षी प्रजातियों को दर्ज किया गया।
तमिलनाडु में आठ और नौ मार्च को आर्द्रभूमि पक्षियों (अंतरदेशीय और तटीय आर्द्रभूमि दोनों) और 15 और 16 मार्च को स्थलीय पक्षियों (संरक्षित क्षेत्रों के अंदर और बाहर दोनों) के लिए समन्वित पक्षी गणना की गई।
आर्द्रभूमि पक्षियों की गणना 934 स्थानों पर की गई और अनुमान के अनुसार 397 पक्षी प्रजातियों के 5,52,349 पक्षियों की गणना की गई।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन श्रीनिवास आर रेड्डी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनमें से 1,13,606 पक्षी प्रवासी पक्षी थे और गिनती किए गए पक्षियों में से 49 प्रतिशत तटीय जिलों से थे।
स्थलीय पक्षी गणना 1,093 स्थानों पर की गई और 401 पक्षी प्रजातियों के 2,32,519 पक्षियों की गणना की गई। इनमें से 1,13,606 पक्षी प्रवासी पक्षी थे।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.