मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,550 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,34,833 हो गयी जबकि संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,535 पर पहुंच गयी। स्थानीय नगर निकाय ने इसकी जानकारी दी।
बृहन्मुंबई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों में से 2,142 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। इसने बताया कि 337 और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 40 ऑक्सीजन पर हैं।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में 217 मरीज ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 9,95,786 हो गयी है। मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,808 है।
भाषा रंजन अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.