शिलांग, 16 अप्रैल ( भाषा) असम के गुवाहाटी को मेघालय के शिलांग से जोड़ने वाले राजमार्ग के 60 किलोमीटर लंबे हिस्से पर पिछले 100 दिनों में 25 लोगों की जान जा चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
मेघालय के री-भोई जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी.एस. राठौड़ ने बुधवार को बताया कि खूबसूरत उमियम-जोराबाट एक्सप्रेसवे पर अधिकतर दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई हैं तथा इनमें से लगभग 50 प्रतिशत पीड़ित राज्य के बाहर के हैं।
उन्होंने कहा कि तेज गति के अलावा शराब पीकर वाहन चलाना भी राजमार्ग पर दुर्घटनाओं का एक कारण है।
एसपी ने कहा कि पुलिस भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ लगातार संपर्क में है और उससे राजमार्ग पर गति सीमा बोर्ड लगाने का अनुरोध किया गया है।
राठौड़ ने कहा कि पुलिस उन स्थानों पर बैरिकेड लगाने की भी योजना बना रही है जहां चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं।
भाषा
नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.