शिमला, पांच अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जा रही एक बस बादीरोपा इलाके के पास शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस दौरान हुई जब 45 यात्रियों को लेकर कुल्लू के बाथड़ गांव से आ रही बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो व्यक्तियों को गंभीर चोट पहुंची है और उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, शेष यात्रियों को मामूली चोट पहुंची है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि बस चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 125 ए (मानव जीवन को खतरे में डालने वाली लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.