मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,948 नए मामले सामने आए जिनमें 110 ओमीक्रोन स्वरूप के मामले थे। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में कल की तुलना में आज 477 कम नये मामले सामने आये। बृहस्पतिवार को 25,425 नये मामले सामने आये थे और 42 मरीजों की जान चली गयी थी।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अबतक तक राज्य में 76,55,554 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को 103 मरीजों की जान चले जाने से मृतक आंकड़ा 1,42,461 पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.86 फीसद है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 45,648 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अबतक 72,42,649 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। रोगियों के स्वस्थ होने की दर 94.61 फीसद है।
राज्य में वर्तमान में 2,66,586 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में ओमीक्रोन के जो 110 मामले सामने आये हैं वे सभी पुणे से हैं।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.