scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 244 नये मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 244 नये मामले

Text Size:

अमरावती, 22 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,16,711 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,716 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 662 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 22,96,430 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 5,565 हो गई है।

पूर्वी गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 47 नये मामले सामने आए। चित्तूर और कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments