scorecardresearch
Monday, 7 July, 2025
होमदेशअमरनाथ गुफा मंदिर में सोमवार को 24,000 तीर्थयात्रियों ने किये दर्शन

अमरनाथ गुफा मंदिर में सोमवार को 24,000 तीर्थयात्रियों ने किये दर्शन

Text Size:

श्रीनगर, सात जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर के हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में सोमवार को करीब 24,000 तीर्थयात्रियों ने भगवान शिव के दर्शन किए, जिससे इस साल शुरुआती पांच दिनों में ही यहां दर्शन करने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 93,000 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 23,800 तीर्थयात्रियों ने दक्षिण कश्मीर स्थित हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए।

तीर्थयात्रियों में लगभग 17,000 पुरुष, 4,000 महिलाएं, सुरक्षा बल के सैकड़ों जवान और दर्जनों साधु-साध्वियां शामिल थे।

उन्होंने बताया कि 38-दिवसीय यात्रा के पहले पांच दिनों में गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93,341 हो गई है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments