scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमुम्बई में सामने आये कोविड -19 के 235 नये मामले

मुम्बई में सामने आये कोविड -19 के 235 नये मामले

Text Size:

मुम्बई, 15 फरवरी (भाषा) मुम्बई में मंगलवार को कोविड-19 के 235 नये मामले सामने आये जबकि किसी भी व्यक्ति की इस संक्रमण के कारण जान नहीं गयी।

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के बुलेटिन के अनुसार नये मामलों के सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,54,477हो गयी , जबकि मृतकों का आंकड़ा 16,685 बना रहा।

महानगरालिका के अनुसार शहर में दो जनवरी को किसी भी मरीज की जान नहीं गयी थी और इस साल आज यह दूसरा दिन है जब शहर में कोविड के किसी मरीज ने जान नहीं गवायी।

कल यहां कोविड-19 के 192 नये मामले सामने आये थे। शहर में आज संक्रमण दर 0.92 फीसद रही। शहर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 25,338 परीक्षण किये गये और अबतक कुल 1,58,60,216 जांच की चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक आज 446 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 10,32,632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल यहां 2301 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments