scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशचीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को पहुंचेगे भारत : केंद्रीय मंत्री मांडविया

चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को पहुंचेगे भारत : केंद्रीय मंत्री मांडविया

मांडविया ने ट्वीट किया, चीन में फंसे हमारे नाविक भारत आ रहे हैं. पोत ‘एमवी जग आनंद’ जिसपर चालक दल के 23 भारतीय सदस्य सवार हैं, चालक दल में बदलाव के लिए चिबा, जापान की ओर यात्रा शुरू करनेवाला है और ये 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को वापस आएंगे.

मांडविया ने कहा कि मालवाहक पोत ‘एमवी जग आनंद’ जापान के चिबा की ओर यात्रा शुरू करनेवाला है.

बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘चीन में फंसे हमारे नाविक भारत आ रहे हैं. पोत ‘एमवी जग आनंद’ जिसपर चालक दल के 23 भारतीय सदस्य सवार हैं, चालक दल में बदलाव के लिए चिबा, जापान की ओर यात्रा शुरू करनेवाला है और ये 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे.’

40 से अधिक जहाजों में भारतीय नाविक फंसे

बता दें कि इससे पहले समुद्री निकाय एमयूआई ने सोमवार 4 जनवरी को कहा था कि विभिन्न चीनी बंदरगाहों पर मालवाहक जहाजों में फंसे भारतीय नाविकों की शीघ्र रिहाई के वास्ते दबाव बनाने लिए उसने यहां चीनी दूतावास के सामने मौन प्रदर्शन करने की योजना बनायी है.

सरकार ने पिछले सप्ताह (2020) में कहा था कि चीन में फंसे 39 नाविकों को शीघ्र ही वापस लाया जाएगा और इस संबंध में पड़ोसी देश के साथ राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है.

मर्चेंट नेवी के अधिकारियों के सबसे पुराने संगठन मैरीटाईम यूनियन ऑफ इंडिया (एमयूआई) ने सरकार से 11 जनवरी को चीनी दूतावास के सामने मौन प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी.उसने एक बयान में कहा कि पिछले छह महीने से चीनी बंदरगाहों–काओफीडियान, जिंगतांग, बायीकुआन पर 40 से अधिक जहाजों में भारतीय नाविक फंसे हुए हैं.

उसने कहा, ‘ दुर्भाग्य से चीन सरकार आस्ट्रेलिया जैसे देशों से भेजे गये माल को उतारने के लिए जहाजों को बंदरगाहों पर नहीं जाने दे रही है.’

ये भारतीय नाविक विस्तारित अनुबंध पर इन जहाजों पर कार्यरत हैं.

बयान के अनुसार भारतीय नाविकों के परिवार इस कोरोनावायरस महमारी के दौरान बहुत पेरशान रहे और वे एमयूआई से मदद की गुहार लगाते रहे. एमयूआई का कहना है कि भारतीय नाविक मानसिक थकान, तनाव, मनोवैज्ञानिक मुद्दों से जूझ रहे हैं और चीनी प्रशासन उन्हें जहाजों पर ही बने रहने के लिए बाध्य कर रहे हैं.

एमूयआई महासचिव अमर सिंह ठाकुर ने कहा, ‘ हमने 11 जनवरी को नयी दिल्ली में चीन के दूतावास के सामने प्रदर्शन की योजना बनायी है. हमने नयी दिल्ली पुलिस से इस प्रदर्शन की इजाजत मांगी है क्योंकि एमयूआई के 100 से अधिक सदस्य एक दूसरे से दूरी, मास्क, सेनेटाईजर आदि के इस्तेमाल के साथ प्रस्तावित धरने में भाग लेंगे.’

एमयूआई ने इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के नयी दिल्ली कार्यालय से भारतीय नाविकों की सुरक्षित और शीघ्र वापसी में सहयोग मांगा है.


यह भी पढ़ें: भारत की सीमा में घुसे एक चीनी सैनिक को हिरासत में लिया गया, घटना की जांच चल रही है


 

share & View comments