scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशभारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार

भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Text Size:

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), नौ मई (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस ने नादिया जिले के दत्तपुलिया में 10 महिलाओं और सात बच्चों सहित 23 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये विदेशी नागरिक कुछ महीने पहले एक भारतीय दलाल की सहायता से अवैध रूप से राज्य में घुस आए थे।

उन्होंने बताया कि नादिया जिले के धनतला पुलिस थाने के अधिकारियों ने बुधवार शाम उन्हें गिरफ्तार किया।

देश के पश्चिमी भाग की यात्रा करने के बाद वे बांग्लादेश वापस जाने के इरादे से दत्तपुलिया आये थे।

पुलिस ने एक भारतीय दलाल को भी गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से पड़ोसी देश में उनकी वापसी में मदद करने का प्रयास कर रहा था।

रानाघाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष मौर्य ने कहा, ‘गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में लंबा समय बिताया। उनमें से कुछ ने कहा कि वे महाराष्ट्र में थे, जबकि अन्य ने गुजरात में होने का दावा किया।’

उन्होंने कहा कि इन दावों की जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments