मुंबई, 17 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 मामले सामने आने के बाद संकर्मितों की कुल संख्या 78,72,032 हो गई। इसके अलावा तीन रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,43,762 तक पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 395 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,22,360 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,906 है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 मृत्युदर 1.82 प्रतिशत जबकि संक्रमण से उबरने की दर 98.10 फीसद है। बीते 24 घंटे के दौरान 46,025 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 7,88,40,204 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.