लेह, 30 जनवरी (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के 227 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,763 हो गयी। बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 224 पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 224 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को संक्रमण के कारण लेह में एक मरीज की मौत हुई।
अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,261 हो गयी है, जिनमें से 854 मरीज लेह में और 407 कारगिल में हैं।
अधिकारियों के अनुसार, संक्रमण के 134 नये मामले लेह में सामने आए, जबकि 93 मामले कारगिल जिले में सामने आए। केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1,144 नमूनों की जांच की गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में 249 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24,278 हो गयी।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.