scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले

अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले

Text Size:

ईटानगर, 14 फरवरी (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,004 पहुंच गए।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य में किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है, लिहाज़ा मृतक संख्या 294 पर स्थिर है।

अधिकारियों ने बताया कि 22 नए मामलों में से नौ कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि अबतक कुल 63,081 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में 629 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

एसएसओ के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.56 फीसदी हो गई है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि प्रदेश में अबतक 16,06,933 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments