scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में कोरोना से 22 और मरीजों की मौत, 5,052 नये संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 22 और मरीजों की मौत, 5,052 नये संक्रमित मिले

Text Size:

लखनऊ, दो फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 22 और मरीजों की मौत हो गई तथा 5,052 नये संक्रमित पाये गये हैं।

बुधवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 5,052 नये मरीजों के सामने आने के साथ ही अब तक कुल 20,29,216 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में गुजरे 24 घंटे में 22 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 23,254 हो गयी है।

सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, कुशीनगर में दो-दो मरीजों की मौत हुई जबकि गौतमबुद्धनगर, झांसी, वाराणसी, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, आजमगढ़, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, चंदौली, मऊ और श्रावस्ती में एक-एक मरीज की जान गयी।

बयान के अनुसार राज्य में इस समय 41,795 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 10,398 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक 19,64,167 कोरोना संक्रमित संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं।

राज्‍य में पिछले 24 घंटे के अंदर दो लाख तीन हजार से अधिक कोरोना नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक नौ करोड़ 98 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments