scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 212 नए मामले सामने आये, आंकड़ा 993 पहुंचा: बीएमसी

मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 212 नए मामले सामने आये, आंकड़ा 993 पहुंचा: बीएमसी

बीएमसी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के साथ शहर में मृतकों की कुल संख्या 64 हो गई है.

Text Size:

मुंबई: मुंबई में शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 212 नये मामले आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 993 पहुंच गयी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में मुंबई में सामने आए नये मामलों की संख्या 132 बताई गई है.

बीएमसी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के साथ शहर में मृतकों की कुल संख्या 64 हो गई है.

नगर निकाय के मुताबिक, ‘दस मौतों में नौ अन्य गंभीर बीमारियों और उम्र संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थे.’

बीएमसी ने बताया कि नये सामने आए मरीजों में 60 प्रतिशत ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखा और संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने वालों की जांच के दौरान इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई.

नगर निकाय के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या शुक्रवार को 69 हो गई.

बीएमसी ने दावा किया कि उसने 28,243 सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों के परिसरों को संक्रमण मुक्त किया है.

महानगरपालिका ने बताया कि 775 संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने के दौरान 4,028 ऐसे लोगों की पहचान की गई जिन्हें संक्रमण का अधिक खतरा है और उनमें से 382 को संक्रमित पाया गया.

बीएमसी ने बताया कि अबतक शहर की सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं में करीब 16,000 लोगों के नमूनों की जांच की गई है.

share & View comments