scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशमहीने भर के स्वच्छता अभियान में 21,000 वर्गफुट जगह खाली की गई : स्वास्थ्य मंत्रालय

महीने भर के स्वच्छता अभियान में 21,000 वर्गफुट जगह खाली की गई : स्वास्थ्य मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि एक महीने लंबे स्वच्छता अभियान के दौरान करीब 21,000 वर्गफुट जगह खाली की गई और चार लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 31 अक्टूबर को एक बैठक में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 2.0 और स्वच्छता अभियान की समीक्षा की।

मांडविया ने कहा कि मंत्रालय के मुख्यालय में इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘अभियान के दौरान 21,600 फाइलों की समीक्षा की गई, जनता की 8,416 शिकायतों और अपीलों का निस्तारण किया गया। 1,100 सफाई अभियानों में करीब 21,000 वर्ग फुट जगह खाली की गई और 4,06,315 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ।’’

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, अभियान का लक्ष्य लंबित मामलों की संख्या कम करना, स्वच्छता को संस्थागत बनाना, आंतरिक निगरानी प्रणाली को मजबूत बनाना, रिकॉर्ड प्रबंधन में अधिकारियों को प्रशिक्षित करना और रिकॉर्ड प्रबंधन बेहतर बनाने के लिए कागजी दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करना है।

बयान के अनुसार, लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 2.0 और स्वच्छता अभियान एक अक्टूबर से शुरू किया गया जो 31 अक्टूबर तक चला।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments