scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशपुणे में ट्रैकिंग के दौरान मधुमक्खियों के काटने के बाद 21 विद्यार्थी अस्पताल में भर्ती

पुणे में ट्रैकिंग के दौरान मधुमक्खियों के काटने के बाद 21 विद्यार्थी अस्पताल में भर्ती

Text Size:

पुणे, 27 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे जिले के जुन्नार तहसील में ट्रैकिंग के दौरान मधुमक्खियों द्वारा हमला कर दिये जाने के बाद 21 स्कूली विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डायनेमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की आठवीं एवं नौवीं कक्षाओं के 64 विद्यार्थी चार शिक्षकों एवं चार अन्य कर्मियों के साथ अपराह्न करीब चार बजे अंबा-अंबिका गुफा के समीप ट्रैकिंग कर रहे थे , उसी बीच यह घटना घटी।

पुणे जिला परिषद के प्रखंड विकास अधिकारी शरदचंद्र माली ने बताया कि उन्हें नारायणगांव के एक अस्तपाल में भर्ती कराया गया।

विघ्नहर नर्सिंग होम के विषविज्ञानी डॉ. सदानंद राउत ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने उल्टी, शरीर पर चकत्ते, सांस में परेशानी एवं निम्न रक्तचाप की शिकायत की। इसी नर्सिंग होम में बच्चों का इलाज चल रहा है।

राउत ने कहा, ‘‘ जिन 21 बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारा है, उनमें 19 लड़कियां हैं। इन सभी 21 में छह की हालत रक्तचाप गिर जाने से लगभग गंभीर है। सभी की स्थिति अभी स्थिर है।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments