scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशकेरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, कई लापता, CM विजयन के की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, कई लापता, CM विजयन के की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था जो अब तक जारी है. पानी में लोगों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: केरल के मलप्पुरम के तनूर में एक नाव पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 40 लोग सवार थे. बाकी लोगों के लिए तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है. क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी शिजू केके ने बताया कि अब तक 21 लाशों को पानी से निकाला गया है. घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, जो अब तक जारी है. पानी में लोगों की तलाश की जा रही है.

शिजू केके ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘नाव में कुल कितने लोग सवार थे, इसका सटीक आंकड़ा नहीं मिला है. नाव पर 40 लोगों के सवार होने की जानकारी है. अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कुछ लोगों के दलदल में फंसे होने की संभावना है.’

घटना के तुरंत बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने आधी रात को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और अधिकारियों को घायल लोगों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मृतकों का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि सुबह 6 बजे से मृतकों को पोस्टमार्टम शुरू हो जाना चाहिए.

वहीं केरल के मंत्री वी अब्दुल रहमान ने भी घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया. मंत्री ने भी 21 लोगों की मौत की पुष्टि की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, ‘मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है. जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से समन्वयित करने का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों द्वारा की जा रही है. पीड़ित परिवारों और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना.’

आज केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन घटनास्थल का दौरा भी करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. पीड़ितों के सम्मान में आज सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें: ईरान-सऊदी शांति समझौते में चीन की भूमिका से उभरी भू-राजनीति के भारत के लिए क्या हैं मायने


share & View comments