scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशमिजोरम में कोविड-19 के 2,064 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोविड-19 के 2,064 नए मामले सामने आए

Text Size:

आइजोल, 28 जनवरी (भाषा) मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 2064 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,725 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दो साल पहले राज्य में इस महामारी के शुरू होने के बाद से एक दिन में आने वाला यह दूसरा सर्वाधिक मामला है। मंगलवार को सर्वाधिक 2222 नये मामले सामने आये थे।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 591 पर स्थिर है।

उन्होंने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 1435 नए मामले सामने आए जबकि मामित और लुंगलेई में क्रमश: 171 और 137 नये मरीजों का पता चला।

अधिकारी ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 27.32 फीसदी हुई है, जो बृहस्पतिवार 27.51 प्रतिशत थी।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में इस समय 13,721 मरीज उपचाराधीन हैं तथा राज्य में अभी तक 1,53,413 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ललमुआनावमा जोंगटे ने कहा कि बृहस्पतिवार तक 7.92 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 6.13 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments