scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशतटीय क्षेत्रों से हटाया गया 200 टन कचरा : मंत्री

तटीय क्षेत्रों से हटाया गया 200 टन कचरा : मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) देश में चल रहे तटीय सफाई अभियान के पहले 20 दिनों के दौरान 200 टन से अधिक कचरा समुद्री तटों से हटाया गया है । इनमें मुख्य रूप से एकल इस्तेमाल वाला प्लास्टिक शामिल हैं । पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

सिंह ने पांच जुलाई को शुरू किए गए 75-दिवसीय अभियान की प्रगति की समीक्षा की। इस अभियान का उद्देश्य 17 सितंबर तक देश की 7,500 किलोमीटर लंबी समुद्र तटीय क्षेत्र से 1,500 टन कचरा हटाना है । इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मंत्री ने कहा कि अब तक 24 राज्यों के 5,200 से अधिक स्वयंसेवकों ने ‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर’ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान के लिए पंजीकरण कराया है।

उन्होंने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि वे इसे एक जन आंदोलन में बदलने के लिए तटीय राज्यों के गैर सरकारी संगठनों, नागरिक समूहों, बच्चों और युवा मंचों, कॉरपोरेट्स, गैर-लाभकारी संगठनों, कांसुलर कर्मचारियों के साथ-साथ नगर निगमों को भी शामिल करें।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments