scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशझारखंड में 20 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी

झारखंड में 20 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी

Text Size:

जमशेदपुर, 15 जुलाई (भाषा) झारखंड में नाबालिग पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरोपी को अपनी पत्नी का अन्य पुरुषों से बात करना पसंद नहीं था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया।

अधिकारी ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद जयराम मुर्मू ने शव को बोरियों में भरा और उसे जमशेदपुर के बाहरी इलाके में एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाले में फेंक दिया।

पुलिस को रविवार को महिला का शव मिला, जिसके पैर बंधे हुए थे।

जांच के बाद पुलिस ने मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया, जिसने दो साल पहले सोनिया से शादी की थी।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा निवासी मुर्मू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कुछ युवकों से बात करती थी, जिससे वह परेशान था।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments