शिमला, 29 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार को एक पिकअप वाहन के पलट जाने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यह हादसा चंबा-लंगेरा लिंक रोड पर हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा शिरवास गांव के पास उस समय हुआ जब पिकअप वाहन के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बचाया और उन्हें किलाड़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, चंबा रेफर किया गया है।
भाषा
राखी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.