scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशनाश्ता योजना का 20 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा: मुख्यमंत्री स्टालिन

नाश्ता योजना का 20 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा: मुख्यमंत्री स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 24 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को कहा कि 26 अगस्त को मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के विस्तार के बाद 20 लाख से अधिक स्कूली छात्र इस पहल से लाभान्वित होंगे, जिसका उद्देश्य बच्चों का पर्याप्त विकास सुनिश्चित करना है।

अब इस योजना का विस्तार तमिलनाडु के शहरी क्षेत्रों के सरकारी और सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में किया जा रहा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस योजना के विस्तार के दौरान बुधवार को मौजूद रहेंगे।

स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर कहा कि इस योजना से अब 20.59 लाख स्कूली बच्चे लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जस्टिस पार्टी के दिनों से लेकर द्रविड़ मॉडल सरकार तक हम बच्चों को भोजन प्रदान करते आए हैं और उन्हें शिक्षा उपलब्ध कराते हैं। यह सिर्फ भोजन नहीं है, बल्कि बच्चों के विकास के लिए एक मजबूत आधार है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए एक मिसाल कायम करने वाला सरकार का यह ‘‘नवीनतम प्रयास’’ जारी रहेगा और तमिलनाडु हमेशा आगे बढ़ता रहेगा।

स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे एक पत्र में कहा कि तमिलनाडु ने कैसे इस तरह की पहल की थी, जब पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत के. कामराज ने मध्याह्न भोजन योजना शुरू की थी।

बाद में, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) ने इसे पौष्टिक भोजन योजना में बदला।

स्टालिन ने कहा कि इसके वर्षों बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कषगम सरकार ने छात्रों को दिए जाने वाले भोजन में अंडे को भी शामिल किया।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments