scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशकोविड-19 के मद्देनज़र दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट होंगे सील, बिना मास्क के घर से निकलने पर होगी कार्रवाई

कोविड-19 के मद्देनज़र दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट होंगे सील, बिना मास्क के घर से निकलने पर होगी कार्रवाई

दिल्ली के सभी सरकारी विभागों की सैलरी के अलावा सभी ख़र्च रोके दिए गए हैं. कोरोना और लॉकडाउन के अलावा कोई भी खर्च सिर्फ़ वित्त विभाग की अनुमति से ही होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए कई अहम फ़ैसले किए गए हैं. एक तरफ़ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि राजधानी में 20 हॉटस्पॉट मिले हैं जिन्हें सील किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ़ सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि राजधानी में बाहर निकलने वालों के लिए मास्क लगाना ज़रूरी होगा.

सिसोदिया ने कहा, ‘सदर बाजार इलाके में कुछ पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं जिस वजह से इलाके को सील कर दिया गया है.’ उन्होंने आगे कहा कि राजधानी में कुल 20 हॉटस्पॉट का पता चला है. इन इलाक़ों में किसी को भी जाने या निकलने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि मास्क पहनने से कोरोना के ख़तरे को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है. ये जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर कोई भी अपने घर से बाहर निकलता है तो उसके लिए मास्क पहनना ज़रूरी होगा.’ उन्होंने कहा कि कपड़े का मास्क पहने तो भी चलेगा.

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने मास्क पहनने के निर्देश पर ज़ोर देते हुए कहा कि जो लोग घर से निकलेंगे उन्हें किसी भी हाल में मास्क पहनना होगा. जो मास्क नहीं पहनेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

सील किए गए इलाके

दिल्ली पूर्वी जिले के मयूर विहार के हॉटस्पॉट्स की सूची, जिन्हें कोविड-19 के मद्देनजर सील किया जाएगा. पहला, हाउस नं. 141-180, गली नंबर 14, कल्याण पुरी. दूसरा, मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव. तीसरा, 3 खिचड़ीपुर की गलियां, चौथा, वर्धमान अपार्टमेंट.

प्रीत विहार के हॉटस्पॉट्स की सूची है, जिन्हें सील कर दिया जाएगा. पहला, गली नंबर 9, पांडव नगर. दूसरा, मयूर ध्वज अपार्टमेंट. तीसरा, गली नंबर 4, हाउस नंबर जे -3 / 115 से जे -3/ 104, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन. चौथा, हाउस नंबर जे -3 /101 से जे-3 /107, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन तक गली नंबर 4.

सरकारी सैलरी के अलावा सभी तरह के खर्च पर रोक

एक ट्वीट में सीएम ने दिल्ली के सभी सरकारी विभागों की सैलरी के अलावा सभी ख़र्च रोके जाने के निर्देश से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सैलरी के अलावा सभी ख़र्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना और लॉकडाउन संबंधी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा. रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी.

आपको बता दें कि सीएम केजरीवल ने बुधवार को दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की. इस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि कई सांसदों ने उन्हें अच्छे सुझाव दिए है और इन सुझावों को सरकार जल्द ही लागू करेगी.

इसके पहले दिल्ली से सटे नोएडा, गाज़ियाबाद और मेरठ के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी सीलिंग की जानकारी सामने आई है. इन शहरों के हॉटस्पॉट इलाकों की सीलिंग होनी है. इसकी वजह से लोगों ने घबराहट में ढेर सारा सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.

लोगों की पैनिक बायिंग पर बयान जारी करते हुए नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों को सील करने का फ़ैसला कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए लिया गया है. घबराहट में बहुत ज़्यादा सामान ख़रीदने की दरकार नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘ज़रूरी चीज़ें लोगों के दरवाज़े तक पहुंचाई जाएंगी. किसी तरह के अफ़वाह पर भरोसा मत करें. अपने घर में रहें.’

share & View comments