scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के राजौरी में बारिश के कारण घरों में दरारें आने के बाद 20 परिवारों को निकाला गया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बारिश के कारण घरों में दरारें आने के बाद 20 परिवारों को निकाला गया

Text Size:

राजौरी/जम्मू, 15 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में शुक्रवार को घरों में दरारें आने के बाद कम से कम 20 परिवारों (जिनमें 90 सदस्य हैं) को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद कोटरंका उप-मंडल के पहाड़ी पंजनारा गांव में लगभग दो वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जमीन धंसने के कारण मकानों में दरारें आ गईं।

कोटरंका के अतिरिक्त उपायुक्त दिल मीर ने जान-माल की हानि को रोकने के लिए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर सरकारी आवास में स्थानांतरित करने की पुष्टि की।

मीर ने कहा, ‘घरों में दरारें आ गई हैं और वे निवासियों के लिए खतरा बन गए हैं। इसलिए, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रबंधन बल) और पुलिस टीमों की मदद से निवासियों को उनके कीमती सामान के साथ बाहर निकाला गया।’

मीर ने कहा कि एसडीआरएफ की एक टीम गांव में तैनात है, जबकि अन्य निवासियों को सतर्क रहने और संरचनाओं में दरारें आने की स्थिति में तत्काल निकासी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

कोटरंका सहित राजौरी के कई इलाकों में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायक जाविद इकबाल ने कहा कि जमीन धंसने के कारण मकानों में दरारें आना गंभीर चिंता का विषय है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकारी मशीनरी पहले ही सक्रिय हो चुकी है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments