scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअसम के 20 जिले बाढ़ की चपेट में, छह लाख से अधिक लोग प्रभावित

असम के 20 जिले बाढ़ की चपेट में, छह लाख से अधिक लोग प्रभावित

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बुलेटिन में बताया कि कोकराझार में एक व्यक्ति की और धुबरी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी फलस्वरूप बाढ़ के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 66 हो गयी है.

Text Size:

गुवाहाटी: असम के 20 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं जिससे राज्य में 6.02 लाख लोग प्रभावित हुए हैं एवं दो और व्यक्तियों की जान चली गयी है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बुलेटिन में बताया कि कोकराझार में एक व्यक्ति की और धुबरी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी फलस्वरूप बाढ़ के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 66 हो गयी है.

प्राधिकरण के अनुसार बाढ़ की सबसे अधिक मार धेमाजी जिले पर पड़ी है, उसके बाद बारपेटा और लखीमपुर हैं. बाढ़ से प्रभावित अन्य जिले चराईदेव, विश्वनाथ, बक्सा, नलबारी,चिरांग, बोंगाईगांव, कोकराझार, ग्वालपारा, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट और तिनसुकिया हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी ने चीन पर अपने विवेक का इस्तेमाल किया क्योंकि भारत की वास्तविक विफलता रक्षा क्षमताओं में है


बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का स्तर बढ़ने से डिब्रूगढ़ के मोहना घाट क्षेत्र के गांव जलमग्न हो गए हैं और सामान्य जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है.

राज्य में 1,109 गांव जलमग्न हो गये हैं और 46,082 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गयी है.

ब्रह्मपुत्र कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

share & View comments