scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशनोएडा में 20 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया

नोएडा में 20 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया

Text Size:

नोएडा (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) नोएडा में पुलिस और श्रम विभाग ने एक संयुक्त अभियान के दौरान 20 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय की मानव तस्करी इकाई और श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 20 बच्चों को मुक्त कराया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर-18, सेक्टर-16 कार मार्केट, अट्टा आदि स्थानों पर ढाबों, होटलों, दुकानों में काम कर रहे 20 बच्चों की पहचान की और फिर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर भविष्य में बालश्रम न कराने की हिदायत दी ।

भाषा सं राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments