लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भले ही कानून व्यवस्था सुधारे जाने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन प्रदेश की राजधानी से ही यहां बढ़ते क्राइम का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर दो गोलीकांड हुए. दोपहर लगभग 12 बजे चारबाग जंक्शन पर दिनदहाड़े गोलीकांड से सनसनी फैल गई. दरअसल कुछ बदमाशों ने यहां शारदा नगर निवासी वरुण कुमार पर एक के बाद एक तीन फायर कर दिए.
कुछ देर के भीतर ही लखनऊ स्थित स्वास्थ्य भवन के परिसर में दिनदहाड़े गोली चलने से हडकंप मच गया. गोरखपुर से आए बाबू श्रीनिवास वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारी शशांक शर्मा पर पर गोली चलाई जिसमें वे बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद से स्वास्थ्य भवन में भय का माहौल है.
गोलीकांड से शहर में अफरातफरी
चारबाग रेलवे स्टेशन के पास हुए गोलीकांड में घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है. चश्मदीदों के मुताबिक रेलवे में ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर अपनी पत्नी के साथ बैंक के काम से निकले थे. पत्नी को किसी से मिलने की बात कहकर कुछ दूर खड़ा कर दिया और छोटी लाइन की ओर जाने लगे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे वह घायल होकर गिर पड़े.
आसपास खड़े लोगों में दहशत फैल गई. आनन-फानन में उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. पुलिस के मुताबिक ठेकेदारी को लेकर विवाद की आशंका लग रही है. मामले की छानबीन की जा रही है.
वजीरगंज के ##स्वस्थ #भवन में चली गोली।
लगातार दिनदहाड़े गोली चला कर बेखौफ बदमाशों ने बिगड़ा राजधानी का माहौल।@lkopolice @Uppolice @Igrangelucknow— Vishnu Datta (@Amittri12345) July 2, 2019
सुरक्षा पर उठे सवाल
वहीं दूसरी ओर लखनऊ के स्वास्थ्य भवन परिसर में आज दिनदहाड़े गोली कांड के पीछे स्वास्थ्य भवन में ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. इस गोली कांड से स्वास्थ्य भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठना लाजिमी है. सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य भवन के परिसर में बाबू रिवाल्वर लेकर कैसे घुसा.
वहीं, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पहले ही सीसीटीवी लगाने के आदेश दिये थे तो आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है.
घटना के बाद प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि गोली चलाने वाला बाबू पहले से ही सस्पेंड है. उन्होंने बताया कि विभाग दूसरी प्रशासनिक कार्रवाई बाबू के खिलाफ करने जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य भवन को और सुरक्षित बनाया जाएगा.