scorecardresearch
Sunday, 13 April, 2025
होमदेशमुर्शिदाबाद में वक्फ विरोधी कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हिंसा में 2 लोगों की मौत

मुर्शिदाबाद में वक्फ विरोधी कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हिंसा में 2 लोगों की मौत

परिवार ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की और भागने से पहले दोनों को चाकू मार दिया.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन से कथित तौर पर जुड़ी हिंसक झड़पों के बाद दो लोगों की मौत हो गई, एक आईपीएस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पीड़ित पिता और पुत्र को हिंसा प्रभावित समसेरगंज इलाके में स्थित जाफराबाद में उनके घर के अंदर कई चाकू के घाव के साथ पाया गया.

उनके अनुसार, दोनों पीड़ित अपने घर के अंदर पड़े मिले और उन्हें पास के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

उनके परिवार ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की और भागने से पहले दोनों को चाकू मार दिया.

अधिकारी ने बताया कि एक अलग घटना में, समसेरगंज ब्लॉक के धुलियान में दिन में एक अन्य व्यक्ति को गोली लग गई.

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आईं.


यह भी पढ़ें: बंगालियों को भूत की अच्छी कहानियां पसंद हैं लेकिन इस बार, यह वोटर्स लिस्ट में है


share & View comments