scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशUP के मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान बांके बिहारी मंदिर में 2 लोगों की मौत, 6 घायल

UP के मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान बांके बिहारी मंदिर में 2 लोगों की मौत, 6 घायल

जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में निर्मला देवी और राम प्रसाद विश्वकर्मा शामिल हैं.

Text Size:

मथुराः मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव के दौरान दो लोगों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में निर्मला देवी और राम प्रसाद विश्वकर्मा शामिल हैं, जिन्हें बेहोशी के बाद अस्पताल ले जाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.

एक अन्य तीर्थयात्री मंगला आरती के दौरान मंदिर के निकास द्वार पर बेहोश हो गया जिसकी वजह से भक्तों का आवाजाही में दिक्कत हुई.

मथुरा के पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘मथुरा में बांके बिहारी की मंगला आरती के दौरान एक भक्त निकास द्वार पर बेहोश हो गया जिसकी वजह से अन्य भक्तों को आवाजाही में दिक्कत हुई. चूंकि भीड़ काफी थी इसलिए अंदर कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. दो लोगों की जान चली गई.’

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाया गया. मंदिरों को काफी सजाया गया था और जय श्री कृष्ण के जयकारों गूंज चारों तरफ से सुनाई दे रही थी. पूरे देश से भक्त मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन के लिए आए थे.


यह भी पढ़ेंः भारत में उपभोक्ताओं के बढ़ते भरोसे और उम्मीद को कैसे टिकाऊ बनाया जा सकता है


 

share & View comments