scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशभारत ने पीओके में चल रहे आतंकवादी कैंपों पर आर्टिलरी गन्स से किया हमला

भारत ने पीओके में चल रहे आतंकवादी कैंपों पर आर्टिलरी गन्स से किया हमला

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हुए हैं और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Text Size:

श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को गोलियां चलाईं जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो सैनिक शहीद हो गए.

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हुए हैं और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. भारतीय सेना की सूत्रों के अनुसार भारत ने इस घटना पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की है.

भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकवादी कैंपों पर हमला किया है.

भारतीय सेना का यह कदम पाकिस्तान की सेना की तरफ से आतंकवादियों को दी जा रही मदद का जवाब है.

भारतीय सेना ने आतंकवादी कैंपों पर हमला करने के लिए आर्टिलरी गन्स का इस्तेमाल किया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

कुछ दिनों पहले भी पाकिस्तान ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. 12 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस घटना के बाद भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई थी. सेना ने पाकिस्तानी सेना के सामने इस तरह की घटना के बारे में गहरी चिंता जाहिर की थी.

पिछले महीने सितंबर में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई थी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments