श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को गोलियां चलाईं जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो सैनिक शहीद हो गए.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हुए हैं और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. भारतीय सेना की सूत्रों के अनुसार भारत ने इस घटना पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की है.
भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकवादी कैंपों पर हमला किया है.
Indian army has used artillery guns to target the terrorist camps which have been actively trying to push terrorists into Indian territory. https://t.co/MHfOLqbYUr
— ANI (@ANI) October 20, 2019
भारतीय सेना का यह कदम पाकिस्तान की सेना की तरफ से आतंकवादियों को दी जा रही मदद का जवाब है.
भारतीय सेना ने आतंकवादी कैंपों पर हमला करने के लिए आर्टिलरी गन्स का इस्तेमाल किया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
Indian Army sources: Two Indian soldiers killed in ceasefire violation, along the Line of Control in Tangdhar sector (Jammu and Kashmir), when Pakistan Army was pushing infiltrators into Indian territory. Indian Army is retaliating strongly in the entire sector. pic.twitter.com/xIhej3hizo
— ANI (@ANI) October 20, 2019
कुछ दिनों पहले भी पाकिस्तान ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. 12 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस घटना के बाद भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई थी. सेना ने पाकिस्तानी सेना के सामने इस तरह की घटना के बारे में गहरी चिंता जाहिर की थी.
पिछले महीने सितंबर में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई थी.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)