scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशचमोली के तपोवन सुरंग से 2 शव बरामद, 164 लोग अब भी लापता

चमोली के तपोवन सुरंग से 2 शव बरामद, 164 लोग अब भी लापता

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि सुरंग के अंदर से तड़के दो शव बरामद हुए हैं. शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किए जा रहे हैं.

Text Size:

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के आपदाग्रस्त चमोली जिले में तपोवन सुरंग से रविवार तड़के दो शव बरामद किए गए. चमोली की जिलाधीकारी ने यह जानकारी दी है.

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि सुरंग के अंदर से तड़के दो शव बरामद हुए हैं.

यह 7 फरवरी से ही बचाव एवं राहत कार्य चल रहे हैं. उत्तराखंड के पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान शवों को बाहर निकाल रहे हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

चमोली की ऋषिगंगा घाटी में सात फरवरी को आई बाढ़ में मारे गए 40 लोगों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं, जबकि 164 अन्य लोग अब भी लापता हैं. इन लापता लोगों में तपोवन सुरंग में फंसे 25 से 35 वे लोग भी शामिल हैं जो आपदा के समय वहां काम कर रहे थे.

सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा पिछले एक सप्ताह से संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

भाषा के इनपुट्स के साथ

share & View comments