scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअपराधड्रग्स मामले में आर्यन खान समेत 2 आरोपी मुंबई की अदालत में पेश, एक दिन तक NCB की रिमांड पर

ड्रग्स मामले में आर्यन खान समेत 2 आरोपी मुंबई की अदालत में पेश, एक दिन तक NCB की रिमांड पर

एनसीबी की तरफ से पेश वकील ने कहा कि इस मामले में कुल 8 व्यक्तियों को संदिग्ध लेन-देन के लिए गिरफ्तार किया गया है. हम अभी रिमांड की स्टेज पर हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई के पास क्रूज जहाज पर मादक पदार्थों की पार्टी के भंडाफोड़ के बाद एनसीबी द्वारा गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज खान को रविवार को मुंबई की कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 4 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेजा गया है. एनसीबी की तरफ से पेश वकील अद्वैत सेठना ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि इस मामले में कुल 8 व्यक्तियों को संदिग्ध लेन-देन के लिए गिरफ्तार किया गया है. हम अभी रिमांड की स्टेज पर हैं.

एनसीबी के वकील ने कहा कि हम 5 अक्टूबर तक उनकी रिमांड की मांग कर रहे हैं. मैं इस मामले में नहीं जा रहा हूं. मामले के गुण-दोष को देखते हुए प्रतिबंधित सामग्री की मात्रा पर विचार करना महत्वपूर्ण है. मैं यह भी जानता और समझता हूं कि अपराध जमानती हैं.

एनसीबी की तरफ से पेश वकील अद्वैत सेठना ने कहा कि ‘मैं सिर्फ एक फैसले का हवाला दूंगा. लेकिन, पहले दिन ही सभी चैट मोबाइल फोन से बरामद कर ली गई है. मैं 2 दिनों की सीमित हिरासत की मांग कर रहा हूं.

अधिवक्ता सेठना ने राज्य बनाम धर्मपाल सिंह मामले का हवाला दिया, ‘मैं आज जो पूछ रहा हूं वह केवल मेरी जांच को सुविधाजनक बनाने के लिए है.’

उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया जांच से पता चलता है कि व्हाट्सएप चैट के माध्यम से नियमित रूप से आपूर्तिकर्ताओं और पेडलर्स के साथ सांठगांठ है.

ये रहा मामला

बता दें कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों की एक पार्टी का भंडाफोड़ किया और इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को हिरासत में लिया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने इस जश्न पार्टी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है.

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया. उन्होंने बताया, ‘‘अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंत:वस्त्रों और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था.’

share & View comments