scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशराजस्थान के जालोर में 3.61 करोड़ रुपये मूल्य का 2.4 टन डोडा पोस्त जब्त

राजस्थान के जालोर में 3.61 करोड़ रुपये मूल्य का 2.4 टन डोडा पोस्त जब्त

Text Size:

जयपुर, 21 अगस्त (भाषा) राजस्थान के जालोर जिले में ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)’ ने ‘‘ऑपरेशन प्रहार’’ के तहत 3.61 करोड़ रुपये मूल्य का 2.4 टन से अधिक डोडा पोस्त जब्त किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह जब्ती बुधवार देर शाम तब हुई जब एनसीबी की एक टीम ने सांचौर के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका। गहन तलाशी में ट्रक से 2,413.680 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

अधिकारियों के अनुसार अवैध डोडा पोस्त की यह खेप झारखंड से बाड़मेर (राजस्थान) ले जाई जा रही थी। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि ट्रक और प्रतिबंधित सामग्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया।

ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक (जोधपुर इकाई) घनश्याम सोनी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई ऐतिहासिक सफलता है। 2.4 टन चूरा पोस्त जब्त किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हम नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे मादक पदार्थों से संबंधित कोई भी जानकारी मानस पोर्टल या हेल्पलाइन 1933 पर साझा करें।’’

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments