लेह, तीन दिसंबर (भाषा) लेह में बुधवार को प्रशिक्षित 193 अग्निवीर को सेना की लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट में शामिल किया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि पासिंग आउट परेड लेह स्थित लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित की गई और इसमें कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों तथा अग्निवीरों के माता-पिता ने हिस्सा लिया।
प्रवक्ता के मुताबिक, निरीक्षण अधिकारी ने युवा सैनिकों को प्रभावशाली परेड के लिए बधाई दी और उनसे सेना के गौरवशाली सैनिकों के रूप में राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने का आग्रह किया।
उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को रेजिमेंट में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए बधाई दी।
प्रवक्ता के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सात युवा अग्निवीरों को पदक प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि गौरव पदक उन गौरवान्वित अभिभावकों को प्रदान किया गया, जिनके बच्चे अग्निवीर के रूप में रेजिमेंट में शामिल हुए।
भाषा
राखी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
