आइजोल, चार जून (भाषा) मिजोरम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,28,391 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण आइजोल और कोलासिब जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गई जिसके चलते महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 700 हो गई है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 9.55 प्रतिशत है क्योंकि 119 नमूनों की जांच के दौरान 19 नए मामलों का पता चला है।
मिजोरम में अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 119 है। राज्य में अब तक 2,27,572 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 24 मरीज ठीक हुए।
राज्य टीकाकरण अधिकारी लालमुआनावमा जोंगते के अनुसार शुक्रवार तक 8.60 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.