सुकमा, 28 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार चार महिला नक्सलियों समेत 19 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने सोमवार को बताया कि जिले में चल रहे पूना नर्कोम (नई सुबह, नई शुरुआत) अभियान से प्रभावित होकर तथा शोषण, अत्याचार, भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर 19 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
शर्मा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में नक्सली इडो पाली (30), कवासी बुधरी (34) और नुप्पो पोज्जा (34) के सर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।
उन्होंने बताया कि नक्सली मिलिशिया सदस्य, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन समेत अन्य नक्सली संगठनों में सक्रिय थे।
शर्मा ने बताया कि आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
भाषा सं. संजीव संजीव प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.