बेंगलुरू, नौ मार्च (भाषा) कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,43,108 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,006 हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 222 रोगी संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 39,00,127 हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,937 हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 122 नए मामले सामने आए तथा किसी मरीज की मौत नहीं हुई। कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 55,829 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी। अब तक कुल 6.49 करोड़ नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत हो गयी है।
राज्य में अब तक 10.17 करोड़ लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.