scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशठाणे की एक झील में 18 वर्षीय किशोर डूबा

ठाणे की एक झील में 18 वर्षीय किशोर डूबा

Text Size:

ठाणे, 28 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अपने दोस्तों के साथ एक झील में तैरते समय 18 वर्षीय एक लड़का डूब गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कई घंटों की खोज और बचाव प्रयासों के बाद किशोर का शव वागले एस्टेट क्षेत्र में रायलादेवी झील से बरामद किया गया।

नगर निकाय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि साठेनगर निवासी साहिल घोरपड़े रविवार शाम अपने दोस्तों के साथ तैराकी करने गया था।

उन्होंने बताया कि पानी की अप्रत्याशित गहराई और स्तर के कारण वह डूब गए।

अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के दल, पुलिसकर्मी एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल एवं बचाव वाहन तथा एक एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सोमवार तड़के शव को बाहर निकाला गया।

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments