scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशकार्तिक पूर्णिमा पर 18 लाख श्रद्धालुओं ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान

कार्तिक पूर्णिमा पर 18 लाख श्रद्धालुओं ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान

Text Size:

हरिद्वार (उत्तराखंड), 27 नवंबर (भाषा) कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया ।

सुबह तड़के से ही श्रद्धालु मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी एवं अन्य घाटों पर जुटने लगे। स्नान के लिए बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना को मुख्य देखते हुऐ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किये थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हर की पौड़ी तथा अन्य घाटों पर शाम तक 18 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया ।

जिलाधिकारी धीरज सिंह गबरियाल ने बताया कि हरकी पौड़ी के आसपास भारी भीड़ के दबाव को देखते हुऐ कई स्थानों पर मार्न परिवर्तन किया गया था । उनके अनुसार पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी गयी ।

जिलाधिकारी का कहना था कि वह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का लगातार जायजा लेते रहे ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments