रायपुर, पांच फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 1,764 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,38,199 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज 157 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 3397 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित 14 मरीजों की मृत्यु हुई।
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में रायपुर से 288, दुर्ग से 175, राजनांदगांव से 118, बालोद से 24, बेमेतरा से 26, कबीरधाम से 38, धमतरी से 96, बलौदाबाजार से 20, महासमुंद से 41, गरियाबंद से आठ, बिलासपुर से 117, रायगढ़ से 54, कोरबा से 98, जांजगीर-चांपा से 96, मुंगेली से 56, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 18, सरगुजा से 51, कोरिया से 26, सूरजपुर से 82, बलरामपुर से 52, जशपुर से छह, बस्तर से 67, कोंडागांव से 74, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से एक, कांकेर से 89 और बीजापुर से 26 मामले हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,38,199 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,07,389 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 16882 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,928 लोगों की मौत हुई है।
भाषा संजीव शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.