शिमला, 29 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1714 नए मामले आए तथा आठ मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में शनिवार को इसकी जानकारी दी गई।
बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,69,291 जबकि मृतक संख्या 3,969 हो गई है। कांगड़ा, शिमला और चंबा में दो-दो और ऊना तथा कुल्लू में एक-एक मरीज की मौत हुई है। मृतकों में छह पुरूष और दो महिलाएं थीं।
बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा 492 मामले शिमला से आए। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9453 हो गई है जो शुक्रवार को 9752 थी। अब तक 2,55,848 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.