scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश में हुए एक विवाद में 17 साल के लड़के को जूते चाटने पर किया मजबूर, एक आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में हुए एक विवाद में 17 साल के लड़के को जूते चाटने पर किया मजबूर, एक आरोपी गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक सहदेव साहू ने बताया कि आरोपी दीपक पासी सहित चार लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. इनमें से पासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Text Size:

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पैसों के लेनदेन के विवाद में 17 साल के एक लड़के को कुछ लोगों द्वारा सिगरेट पीने और जूते चाटने पर मजबूर करने तथा उसकी पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने शनिवार को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

शहर के गोरा बाजार पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सहदेव साहू ने बताया कि आरोपी दीपक पासी सहित चार लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. इनमें से पासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि यह विवाद दो हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ. पीड़ित लड़का जब बृहस्पतिवार रात को घर नहीं लौटा तो उसके माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया.

साहू ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि चारों आरोपी पीड़ित लड़के को नयागांव इलाके के एक मैदान में ले गये. वहां आरोपियों में से एक ने लड़के को कई थप्पड़ मारे, जबकि दूसरे ने उसे सिगरेट पिलाने की कोशिश की और उन सभी ने लड़के को जीभ से अपने जूते चाट कर साफ करने के लिये मजबूर किया.

उन्होंने बताया कि पासी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति के मसौदे में प्रस्ताव- डाटा का दुरुपयोग रोकने के पर्याप्त उपाय करेगी सरकार


 

share & View comments