scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशभांगर हिंसा मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया: कोलकाता पुलिस

भांगर हिंसा मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया: कोलकाता पुलिस

Text Size:

कोलकाता, 16 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके साथ ही मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हिंसा के कुछ घंटे बाद सोमवार रात काशीपुर थाना इलाके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार रात हतिसाला से चार और लोगों जबकि चंदनेश्वर से से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, “सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए तीन लोगों की पहचान की गई, जिसमें वे भांगर में संपत्ति में तोड़फोड़ करते और हिंसा भड़काते देखे गए थे।”

अशांति सोमवार को तब शुरू हुई थी जब वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भांगर में हिंसा भड़क उठी। इस दौरान इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा और पुलिस के कई वाहनों को आग लगा दी गई।

झड़प उस समय बढ़ गईं जब पुलिस ने आईएसएफ समर्थकों को वक्फ कानून के खिलाफ रैली में शामिल होने के लिए मध्य कोलकाता के रामलीला मैदान की ओर जाने से रोक दिया। इस रैली को आईएसएफ नेता और भांगर के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने संबोधित किया था।

भाषा

जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments