scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशबिहार में बारिश के कहर से 17 की मौत, नीतीश ने कहा- ये चीज़ें किसी के बस में नहीं होतीं

बिहार में बारिश के कहर से 17 की मौत, नीतीश ने कहा- ये चीज़ें किसी के बस में नहीं होतीं

भारी बारिश की वजह से मुंबई पटना फ्लाइट को लखनऊ और दिल्ली-पटना स्पाइसजेट को वाराणसी की तरफ मोड़ दिया गया है. हालांकि बाकी की फ्लाइट्स अपने समय से चल रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारी बारिश से जूझ रहे बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में पिछले चार दिनों में 110 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज़्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं. बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के कई इलाकों में बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है.

राजधानी पटना की जैसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं उन्हें देख कर साफ है कि राजधानी के लगभग तमाम इलाके कमर से सीने तक पानी में डूबे हुए हैं. इस बीच राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने राहत कार्य के लिए हर संभव मदद का अश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ऐसी चीज़ों पर किसी का वश नहीं होता.

दो फ्लाइटों का बदला गया रास्ता

भारी बारिश की वजह से मुंबई पटना फ्लाइट को लखनऊ और दिल्ली पटना स्पाइसजेट को वाराणसी की तरफ मोड़ दिया गया है. हालांकि बाकी की फ्लाइट्स अपने समय से चल रही हैं.

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, ‘ये प्राकृतिक आपदाएं हैं और इनके ऊपर किसी का नियंत्रण नहीं होता है.’ हालांकि, उन्होंने सबके लिए पीने के पानी की व्यवस्था से लेकर सामुदायिक किचन के जरिए लोगों की मदद का भरोसा दिलाया. एएनआई के मुताबिक शुक्रवार की रात से अबतक बारिश के कहर से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘शनिवार से ही कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और गंगा में लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है. लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगों की भरपूर मदद की जा रही है.’ हालांकि, पटना में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने दिप्रिंट को कोई और ही कहानी बताई.

सरकार के दावे से उल्ट सच्चाई

पटना यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे अमन झा नाम के एक छात्र ने दिप्रिंट से कहा कि बृहस्पतिवार से ही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. उन्होंने कहा, ‘पटना का लगभग हर इलाका डूबा हुआ है.’ प्रशासन से मिल रही मदद के बारे में उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम नज़र आई थी लेकिन उसके बाद से प्रशासन की ओर से कोई खास मुस्तैदी नहीं दिखी.

राज्य में नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के साथ मिलकर सरकार चला रही भाजपा, के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने भागलपुर में दीवार ढहने से कई लोगों की मौत की जानकारी दी है. एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘भीषण बारिश की वजह से आई बाढ़ में भागलपुर में भी स्थिति बेहद खराब है. दीवार ढ़हने से कई लोगों की मौत हुई है. मेरी पूरी संवेदना प्रभावित परिवार से है. हालात जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं.’

उन्होंने ये भी लिखा कि बिहार के कई जिलों में लगातार और भीषण बारिश से हालात खराब हैं. पटना, भागलपुर से लेकर पूरे कोशी क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त है. सरकार और प्रशासन की तरफ से राहत की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. उम्मीद करता हूं स्थिति जल्द सामान्य होगी.

बारिश की वजह से रेल यातायात भी खासा प्रभावित हुआ है और कम से कम 10 ट्रेनें रद्द की गई हैं. राजधानी पटना में रेल की पटरियों पर भारी जलजमाव की वजह से ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित है. इसकी वजह से सिर्फ ट्रेनें ही देर से नहीं चल रहीं बल्कि लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल है.

शनिवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भारी जलजमाव की वजह से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को घुटने भर पानी में मरीज़ों को वहां से निकालकर बाहर ले जाना पड़ा. एएनआई के पास मौजूद वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के अहम हिस्से गंदे और स्थिर पाने से भरे हुए हैं.

पटना के ऊपर से अभी ख़तरा टला नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक पटना में अभी और भारी बारिश की आशंका है. वहीं आस-पास के इलाकों में पारा 23 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है.

share & View comments