scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशमुंबई स्टूडियो में बंधक बनाए गए 17 बच्चों को पुलिस ने बचाया, आरोपी को हिरासत में लिया

मुंबई स्टूडियो में बंधक बनाए गए 17 बच्चों को पुलिस ने बचाया, आरोपी को हिरासत में लिया

पुलिस का कहना है कि बच्चों को एक वेब सीरीज़ के ऑडिशन के बहाने बुलाया गया था. पहले बातचीत की कोशिश हुई, लेकिन नाकाम रहने पर पुलिस ने अंदर घुसकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Text Size:

मुंबई: गुरुवार दोपहर मुंबई के पवई इलाके में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और एक बुजुर्ग को एक व्यक्ति ने बंधक बना लिया. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को आरए स्टूडियो से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस ने आरोपी रोहित आर्य को हिरासत में ले लिया है.

मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (कानून और व्यवस्था) सत्य चौधरी ने कहा, “सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है. बाकी जानकारी जांच के बाद साझा की जाएगी.”

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 1:45 बजे पवई पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने कई बच्चों को बंधक बना लिया है. बताया गया कि बच्चों को वेब सीरीज़ के ऑडिशन के बहाने बुलाया गया था.

उन्होंने कहा, “हमारी क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और अन्य पुलिस यूनिट्स तुरंत मौके पर पहुंचीं. पहले हमने आरोपी से बातचीत की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पवई पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने एक नागरिक की मदद से बाथरूम के रास्ते अंदर घुसकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.”

एक अन्य अधिकारी ने बताया, “अभी तक मकसद साफ नहीं है. जांच जारी है. ये सभी बच्चे एक वेब सीरीज़ के ऑडिशन के लिए आए थे. यह ऑपरेशन काफी मुश्किल था क्योंकि अंदर छोटे बच्चे थे, इसलिए हमें बहुत सावधानी बरतनी पड़ी. उन्हें स्टूडियो के एक हॉल में रखा गया था.”

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आरोपी पिछले कुछ दिनों से बच्चों के ऑडिशन करवा रहा था. पुलिस ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया और प्रारंभिक जांच में एक एयरगन और कुछ रसायन मिलने की बात सामने आई है.

(यह एक डेवलपिंग स्टोरी है)

share & View comments