scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशवीजा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर असम में ‘धर्मोपदेशक’ समेत 17 गिरफ्तार

वीजा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर असम में ‘धर्मोपदेशक’ समेत 17 गिरफ्तार

Text Size:

विश्वनाथ (असम), 17 सितंबर (भाषा) असम के विश्वनाथ जिले में एक सुदूर स्थान से एक ‘धर्मोपदेशक’ समेत 17 बांग्लादेशियों को वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे देश के अन्य भागों में पूर्व में धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं।

विश्वनाथ के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन लोगों को जिले के बाघमारी इलाके से पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि ये लोग 13 सितंबर को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से बस से विश्वनाथ आये थे ओर वे धर्म प्रचार कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ धर्मोपदेशक सैयद अशराफुल आलम इस समूह की अगुवाई कर रहा था और अन्य उसके अनुयायी थे।’’

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ धार्मिक उपदेशक बाघमारी के सुदूर क्षेत्रों में अपने संदेशों के प्रचार में लगा था और वह पहले ही 500 लोगों को अपना शिष्य बना चुका है।’’

उन्होंने कहा कि असम आने से पहले इस समूह ने अजमेर शरीफ जैसे धार्मिक स्थानों की यात्रा की थी।

सिंह ने कहा, ‘ हमें सूचना मिली थी कि ये 17 लोग धार्मिक उपदेश जैसी गतिविधियों में लगे हैं जबकि पर्यटक वीजा पर आने वाले विदेशियों को इसकी अनुमति नहीं है। हमने सूचना का सत्यापन किया और उन्हें गिरफ्तार किया।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments