मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नये मामले सामने आये जो कल की अपेक्षा 34 कम है । नये मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,55,561 हो गयी है । बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) ने इसकी जानकारी दी ।
बीएमसी ने बताया कि संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 16,687 पर स्थिर है ।
इसने बताया कि शहर में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1511 है ।
नगर निकाय ने बताया कि शहर में 286 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10,34,493 हो गयी है ।
भाषा रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.