पुडुचेरी, 10 फरवरी (भाषा) पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,64,922 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2,417 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 162 में संक्रमण पाया गया।
निदेशक ने कहा कि अभी केंद्र शासित प्रदेश में कोविड के 2,506 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुडुचेरी में अब तक कोविड से 1,956 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.