फरीदाबाद, एक अगस्त (भाषा) फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह 16 वर्षीय एक छात्र ने शटल ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले रोहित नाम के लड़के का सुबह अपनी मां से झगड़ा हुआ था।
मामले के जांच अधिकारी उप-निरीक्षक संजय कुमार ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला सामने आया है। जैसे ही शटल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी और दिल्ली के लिए रवाना हुई, तभी छात्र रेल की पटरी पर कूद गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’
कुमार ने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
घटना के कारण शटल ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि रोहित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला था। उसका परिवार कई वर्षों से राम नगर कॉलोनी में रह रहा है। उसके पिता भगत सिंह चालक हैं और रोहित की तीन छोटी बहनें हैं।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.